24 Dec 2010

आओ बातें करें: बिनायक सेन तुम्हें सलाम और जज तुम्हें धिक्कार

आओ बातें करें: बिनायक सेन तुम्हें सलाम और जज तुम्हें धिक्कार: "आज रायपुर की अदालत ने डाक्टर बिनायक सेन जो नक्सलवाद ग्रसित छतीसगढ के आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सालय चलाने के लिये पुरी दुनिया में&..."बाकी बाते बाद ...
24 Dec 2010

बिनायक सेन तुम्हें सलाम और जज तुम्हें धिक्कार

आज रायपुर  की अदालत ने डाक्टर बिनायक सेन जो नक्सलवाद ग्रसित छतीसगढ के आदिवासी क्षेत्रों में चिकित्सालय चलाने के लिये पुरी दुनिया में   ख्याति अर्जित कर चुके हैं , को देशद्रोह के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई  । डाक्टर सेन पर अभियोग था की जेल में बंद एक नक्स्लवादी की चिकित्सा करते समय , उसके द्वारा दिये गये एक पुर्जी को बाहर पहुंचाया था। डाक्टर सेन ने किसी भी गलत काम से ईंकार किया था। डाक्टर सेन को...
Pages (2)12 Next
 
© Copyright 2010-2011 आओ बातें करें All Rights Reserved.
Template Design by Sakshatkar.com | Published by Biharmedia.com | Powered by Sakshatkartv.com.