देखो ये दिवाने ऐसा काम न करो , माओवादियों का नाम बदनाम न करो

2 Dec 2010



माओवादियों को बख्श दो
अब जी विवाद ने लांछन प्रतिलांछन का एक नया ड्रामा शुरु कर दिया है कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने विपक्ष पर आरोप लगाया है की वह माओवादियों का एजेंट है। विपक्ष को यह अपमान लगा और वे आग बबूला हो गयें शरद यादव को भी नागवार लगी टिपण्णी शरद यादव जी जदयू यानी नीतीश कुमार के दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अभी कल हीं उदय नारायण चौधरी बिहार विधान सभा के अध्यक्ष चुने गये हैं। शरद यादव जी के हीं दल के हैं नक्सल प्रभावित क्षेत्र से पांच बार से जितते रहे हैं। नक्सलियों से दोस्ती के लिये जाने जाते हैं। मैने दस बार लिखा है , जांच कराओ खैर अब मूल बात पर आते हैं। मुझे भी मनीष तिवारी की टिप्पणी बुरी लगी वस्तुत: उनकी टिप्पणी माओवादियों का अपमान है। चौकिये मत यह सच्चाई है। माओवादियों की विश्वसनियता राजनितिग्यों से ज्यादा है सभी लोग यह जानते हैं। भाई मनीष जी आप विपक्षियों की तुलना चाहें ब्रुट्स से करें , या आप सब अली बाबा ५४३ चोर बन जाय वैसे भी जनता आप सब को चोर चोर मौसेरे भाई कहती है । लेकिन कम से कम विपक्ष की तुलना माओवादियों से कर के , माओवादियों को अपमानित करें बाकी बातें बाद में।
Share this article on :

0 टिप्पणियाँ:

 
© Copyright 2010-2011 आओ बातें करें All Rights Reserved.
Template Design by Sakshatkar.com | Published by Biharmedia.com | Powered by Sakshatkartv.com.