बिहार विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने उतारे अपराधी प्रत्याशी
9 Oct 2010
बिहार विधान सभा का चुनाव घोषित हो चुका है और बिहार की सभी राजनितिक दलों ने टिकट बाटना भी शुरु कर दिया है। उम्मीदवारों कि जो सूची जारी की गई है उसको देखकर साफ़ जाहिर होता है कि हमारे देश के सभी राजनितिक दल जनता को मुर्ख बनाते है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस सभी ने अपराधियों को चुनाव मैदान में उतार दिया है। बिहार में सुशासन का दावा करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दल से तो नक्स्ली भी चुनाव लड रहे हैं। बिहार का यह दुर्भाग्य रहा है कि आजतक बिहार के विकास को सोचने वाला नेता बिहार को नही मिला। बिहार विधानसभा के अध्य्क्ष है उद्य नारायन चौधरी जो नक्सलियों के अत्यंत करीब माने जाते हैं। लालू का राष्ट्रीय जनता दल ने भी चुन-चुन कर अपराधियों को टिकट दिया है। कांग्रेस में तो लालू के दल से आयात किए गए नेताओं की भीड है। वस्तुत: कांग्रेस के नेताओं में अपराधियों को शामिल करने की होड मची हुई है। बिहार में कांग्रेस के जो भी उम्मीदवार हैं उनमें बदनाम चेहरों कि भीड लगी हुई है। गांधी कि विचारधारा कि बात करने वाली कांग्रेस में शबाब,शराब और पैसे की बदौलत टिकट पाने वालों की संख्या सबसे ज्यादा है। भाजपा ने भी खोज-खोज कर अपराधियों को टिकट दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment