भारत में चुनाव के लिये तकरीबन बीस वर्षो से मतदान के लिये वोटिंग मशीन का प्रयोग शुरु किया गया है। बहुत हीं सुरक्षित होने का दावा के वावजूद वोटिंग मशीन में सामान्य सुरक्षा के भी ईन्तजाम नही है। मात्र २००-४०० रुपये के बहुत ही छोटा सा एक पार्ट लगाकर ब्लु टुथ टेक्नोलोजी के माध्यम से मोबाईल फोन द्वरा ई वी एम को नियंत्रित किया जा सकता है और उसके नतीजे को प्रभावित किया जा सकता है। ईस विडिओ में दिखाया गया है की कैसे छेडछाड की जा सकती ह्सि.
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment