कायर है भारत की सरकार

14 Dec 2010



मैं एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था। क्या ई वी एम में छेडछाड संभव है। उस दौरान नेट पर बहुत सारि सामग्री मिली । हरि के प्रसाद , जे हेल्डरमैन और  मिस्टर रोप का शोध कार्य सामने आया इन तीनों ने यह साबित किया था की ई वी एम में छेडछाड संभव है। मैने हेल्डरमैन और रोप से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया । रोप से मेरा संपर्क स्थापित भी हो गया । अभी मेरा प्रोजेक्ट पुरा भी नही हुआ था की आज पता चला की हेल्डर मैन को दिल्ली एयर पोर्ट से वापस कर दिया गया । वह एक वैग्यानिक हैं । उनका अपराध क्या था ? मैं बताता हूं । उन्होने यह साबित किया था की ई वी एम में छेडछाड संभव हैं। मैं अभी इस स्थिति में हूं की पुरे दावे एवं सबुत  के साथ कह सकता हूं  कि ई वी एम विश्वसनीय  नही है। मुझे तकलीफ़ है की भारत की सरकार ने प्रजातंत्र की रक्षा करने वाले को देश मे  आने से रोक दिया । हो सकता है कल मुझे भी किसी न किसी केस में फ़साया जाय या ह्त्या करा दी जाय। नेट पर इन सारी  बातों को लिखने का मतलब सिर्फ़ यह है की इनको खत्म नही किया जा सकता । जे हेल्डरमैन को वापस करने की घट्ना को मैं २ जी से जोडकर देख रहा हूं। ५ -७ दिन के अंदर कांग्रेस और एन डी ए २ जी के मामले को दबा देंगें। लेकिन मैं सच्चाई के लिये लडता रहूंगां। इन्तजार है आने वाले ६-७ दिन का ।
बाकी बाते बाद में
Share this article on :

0 टिप्पणियाँ:

 
© Copyright 2010-2011 आओ बातें करें All Rights Reserved.
Template Design by Sakshatkar.com | Published by Biharmedia.com | Powered by Sakshatkartv.com.